India Vs New Zealand 3rd ODI : Jaspreet Bumrah Last over Against New Zealand | वनइंडिया हिंदी

2017-10-29 233

Jasprit Bumrah’s brilliant spell, India beat New Zealand by six runs to win the three-match series 2-1.Virat Kohli-led India beat New Zealand by six runs in Kanpur to win the three-match series 2-1. Chasing 338, the visitors were well on course till the 46th over but Jasprit Bumrah and Bhuvneshwar Kumar’s brilliance helped hosts register their seventh successive ODI series win since January 2016

दूसरी पारी में भारतीय टीम को पहली सफलता जसप्रीत बुमराह ने दिलाई। उन्होंने ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को 10 रन पर कार्तिक के हाथों कैच आउट करवाया। वनडे क्रिकेट में ये बुमराह का 50वां विकेट था। ओपनर बल्लेबाज मुनरो ने 62 गेंदों पर 75 रन की बेहतरीन पारी खेली। उन्हें चहल ने क्लीन बोल्ड कर दिया। कीवी कप्तान केन विलियमसन ने अच्छी पारी खेली और 64 रन बनाए। उनकी पारी का अंत चहल ने किया। विलियमसन का कैच धौनी ने पकड़ा। टेलर 39 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर आउट हुए। टेलर का कैच जाधव ने पकड़ा। निकोलस को भुवी ने 37 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। लाथम 65 रन बनाकर रन आउट हो गए। साउथी चार और ग्रैंडहोम आठ रन बनाकर नाबाद रहे। ,,भारत की तरफ से बुमराह ने तीन, चहल ने दो और भुवनेश्वर कुमार ने एक विकेट लिए।